Home छत्तीसगढ़ रेणुका सिंह के कहर से महिला एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश का...

रेणुका सिंह के कहर से महिला एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश का बुरा हाल

0

विमंस एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश महिला क्रिकेट टीम से हो रही है। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की रफ्तार का कहर देखने को मिला। उनकी आग उगलती गेंदबाजी के आगे बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों की एक नहीं चली। झूलन गोस्वामी की उत्‍तराधिकारी मानी जाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर ने काफी किफायती गेंदबाजी की।

पहले ही ओवर में झटका विकेट 

बांग्‍लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने पहला ओवर किया। उन्‍होंने पहले ही ओवर से बांग्‍लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले ओवर में रेणुका ने सलामी बल्‍लेबाज दिलारा का विकेट चटकाया। उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर में काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। रेणुका ने 4 ओवर में 2.5 की इकॉनमी से 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पूरे हुए।

टॉप ऑर्डर को किया ढेर

रेणुका सिंह ने बांगलदेश के टॉप ऑर्डर को ढेर कर टीम की कमर तोड़ दी।
दिलारा के अलावा मुर्शिदा खातून और इश्मा तंजीम को भी उन्‍होंने अपना शिकार बनाया।
टूर्नामेंट में अब तक रेणुका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्‍होंने 4 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में रेणुका ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
यूएई महिला टीम के विरुद्ध उन्‍होंने 30 रन देकर 1 विकेट लिया था। 
नेपाल महिला टीम के खिलाफ 15 रन देकर 1 शिकार किया था।