Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़...

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की समस्या

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की समस्या से आमजनों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन शुक्रवार को सिमगा तहसील का देवरीडीह डैम फूट गया है, जिसके चलते दरचूवा, खंडवा, गणेशपुर और बैकोनी गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है. SDRF और होम गार्ड की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाकर 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बांध से लगे गणेशपुर में बाढ़ के चलते ग्रामीणों को विश्रामपुर गांव में शिफ्ट किया गया.

कांकेर के कई डूब क्षेत्रों के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बिलासपुर में बरसात का पानी घरों के अंदर घुसर रहा है. वहीं नेशनल हाइवे-163 तारलागुड़ा और नेशनल हाइवे-63  पर पानी पुल के 4 फीट तक ऊपर से बह रहा है. इससे छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप है.

बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में कई गांव में बाढ़ से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजिम के त्रिवेणी संगम में जल स्तर बढ़ने से कुलेश्वर महादेव के का मंदिर तक पानी चढ़ गया है. इसके चलते लोगों को कुलेश्वर महादेव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. कोयलीबेड़ा में मेंढकी नदी उफान पर होने के कारण साप्ताहिक बाजार नहीं लग पाया.

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में अगले 20 घंटों में भारी बारिश का चेतावनी जारी किया है. इनमें बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 30 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है.

बेमेतरा में बारिश के चलते स्कूलों में 3 दिन तक छुट्टी

वहीं बेमेतरा जिले में भारी बारिश के आसार को देखते हुए आज शनिवार से तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में जावस नदी ऊफान पर होने के चलते डाड़जमडी गांव का पंचायत और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.