Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा में इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, पिता की मौत...

छत्तीसगढ़-कोरबा में इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, पिता की मौत के बाद मां और बहन का था सहारा

0

कोरबा.

कोरबा चांपा मुख्य मार्ग बरपाली के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव का पहचान कार्रवाई करते हुए परिजनों को बुलाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया।

देर रात की घटना है जब बरपाली निवासी 24 वर्षीय प्रताप सिह किसी काम से बाहर गया हुआ था घर वापस लौटते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई युवक के सीर पर गंभीर चोट आने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार पहिया वाहन कोरबा से चांपा की तरफ जा रही थी वहीं युवक कोरबा से बरपाली घर वापस लौट रहा था इस दौरान आमने-सामने भिड़ंत होने से यह हादसा हुआ है। मृतक के रिश्तेदार बृजेश ने बताया कि प्रताप सिंह मूलतः धरमजयगढ़ जिले का रहने वाला है और काफी सालों से बरपाली बस्ती में रहता था कुछ माह पहले ही उसके पिताजी की बीमारी से मौत हो गई अपनी माता और एक छोटी बहन के साथ जीवन यापन कर रहा था 12वीं पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था जहां पढ़ाई लिखाई में जुटा हुआ था लेकिन इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उरगा पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त कर लिया गया है आगे मामले की जांच की जा रही है।