Home छत्तीसगढ़ मैं जाह्नवी और खुशी जितनी यंग नहीं दिखती: सोनम कपूर 

मैं जाह्नवी और खुशी जितनी यंग नहीं दिखती: सोनम कपूर 

0

मुंबई । बालीवुड एक्टर अनिल कपूर की लाडली बिटिया सोनम कपूर भले ही बॉलीवुड में अपना दम नहीं दिखा पाईं, लेकिन अक्सर वो किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कम उम्र की हीरोइन के रोल मिलने पर बात की और बताया कि यह उन्हें काफी अजीब लगा।
 एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने अपनी उम्र को चुनौती देने वाले किरदार मिलने के बारे में कहा कि ऐसे रोल ऑफर होना जो 20-21 साल की लड़की के लिए बने हैं खुश करने वाला होता है, लेकिन उन्हें अजीब लगता है। हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग अभी भी उन्हें एक ऐसे शख्स के तौर पर देखते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं बढ़ी है। सोनम ने कहा, हालांकि ये अजीब है क्योंकि मुझे जो किरदार मिल रहे हैं वे अभी भी 20 साल के करीब वाले हैं। मुझे हाल ही में एक लड़की की भूमिका की पेशकश की गई, जिससे उसके माता-पिता शादी करवाना चाहते हैं। मैंने बस यही सोचा, क्या आप सच में मुझे ये फिल्म ऑफर करना चाहते हैं?उन्होंने आगे कहा, इसका कोई मतलब नहीं है। एक और रोल ऑफर हुआ, जो स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की की थी, जो एक खिलाड़ी बन जाती है। मुझे लगा कि ये रोल किसी यंग एक्ट्रेस और मेरे बीच बटी होगी, लेकिन वे मुझे दोनों के लिए चाहते थे! उन्होंने कहा, हम इसे मैनेज कर लेंगे। 
मैंने कहा, मैं ऐसे काम नहीं कर सकती, क्योंकि अब वो डी-एज्ड दिखा सकते हैं। मैं उम्र कम नहीं करना चाहती! क्या आप मेरी उम्र कम करने की कल्पना कर सकते हैं।इस दौरान उन्होंने कजिन जान्हवी और खुशी कपूर का उदाहरण देते हुए कहा, मेरा मतलब है, जाहिर है कि मैं जान्हवी या खुशी जितनी यंग नहीं दिखती, लेकिन मैं इस बात के लिए बहुत खुश हूं कि लोग मुझे एक ऐसे इंसान के रूप में देखते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं है। भले ही मेरा एक बच्चा हो। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा बच्चा दुनिया के सामने नहीं आया है? और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं। बता दें कि सोनम कपूर ने 
फिल्म सावरिया से एक्टिंग में डेब्यू किया था।