Home छत्तीसगढ़ रूट 12 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले  इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर...

रूट 12 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले  इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने

0

एजबेस्टन । इंग्लैंड के जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां जारी तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही अपने 12,000 टेस्ट रन पूरे किये। रुट ने इसी के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किर लिया है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वह सबसे कम उम्र में यहां तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के दूसरे ओर विश्व के सातवे खिलाड़ी हैं। इस दौरान, उन्होंने ब्रायन लारा के 11,953 टेस्ट रनों को भी पीछे छोड़ दिया। 
रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 12,000 रन का आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला भी। रुट ने 2012 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 50.25 की शानदार औसत से 143 मैच खेले हैं, जिसमें 32 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय टेस्ट बल्लेबाज भी हैं। अब वह पूर्व कप्तान कुक के बाद सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बनने का प्रयास करेंगे। कुक ने अपने करियर में 12,472 रन बनाये थे।