Home छत्तीसगढ़ आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदी नई प्रॉपर्टी, शाह रुख और गौरी...

आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदी नई प्रॉपर्टी, शाह रुख और गौरी से जुड़ी दिलचस्प जानकारी

0

 शाह रुख खान की तरह उनके बेटे आर्यन खान जल्द फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि निर्देशक के तौर पर वो अपना डेब्यू करेंगे। काफी समय से आयर्न की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ काफी सुर्खियों में है।

हालांकि, बीते दिनों इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब सीरीज पर एडिटिंग का काम चालू है। ऐसे में अब आर्यन को लेकर एक और खबर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शाह रुख खान के बेटे ने दिल्ली में घर खरीदा है। ये घर कोई ऐसा वैसा घर नहीं है बल्कि इसका नाता गौरी खान और शाह रुख से जुड़ा हुआ है। 

आर्यन खान का नया घर
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने दिल्ली के संभ्रांत पंचशील पार्क इलाके में दो 37 करोड़ रुपये के दो फ्लोर खरीदे है।  दिलचस्प बात यह है कि यह वहीं इमारत है जहां शाह रुख से शादी से पहले उनकी मां गौरी खान रहती थीं। इस बिल्डिंग का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शाह रुख और गौरी खान ने पहले ही खरीदा हुआ है।

कब रिलीज होगी आर्यन की 'स्टारडम'
आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है। इसमें मोना सिंह (Mona Singh) नजर आने वाली हैं। वह इस शो में एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करेंगी, जो लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस ने इससे पहले कभी नहीं निभाया। 

 बता दें कि स्टारडम शो की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के अंधेरी ईस्ट में हुई है। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई है।