Home छत्तीसगढ़ आयकर विभाग का नोटिस: Colgate को 248.74 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस...

आयकर विभाग का नोटिस: Colgate को 248.74 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस जारी हुआ

0

 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अनुपालन के लिए पहले से ही सख्त है। अब आयकर विभाग ने कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड को 248.74 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। यह नोटिस ट्रांसफर- प्राइसिंग से जुड़े मामले में नोटिस भेजा है। इस नोटिस को लेकर कंपनी ने कहा कि वह अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती देगी।

कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (CPIL) ओरल केयर और पर्सनल केयर पर काम करती है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उन्हें 26 जुलाई, 2024 को नोटिस प्राप्त हुआ। यह नोटिस 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए है।

248.74 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस

कंपनी को आकलन वर्ष (AY) 2020-21 के लिए 248,74,78,511 रुपये की मांग वाला डिमांड अकाउंटिंग आदेश प्राप्त हुआ है।इसमें 79.63 करोड़ रुपये की ब्याज राशि भी शामिल है। इस डिमांड नोटिस को चुनौती देने के लिए कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील करेगी। कंपनी ने साफ किया कि इस आदेश का असर कंपनी के वित्तीय संचालन या किसी अन्य गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने पूर्व मूल्यांकन वर्षों में अस्वीकृतियों के अनुरूप मानक अस्वीकृतियां के खिलाफ पहले ही अपील दायर कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में सीपीआईएल की नेट सेल 5,644 करोड़ रुपये थी।