Home छत्तीसगढ़ पंजाब में फिरोजपुर-जम्मू तवी ट्रेन के पहिए थमे,ट्रेन में बम है

पंजाब में फिरोजपुर-जम्मू तवी ट्रेन के पहिए थमे,ट्रेन में बम है

0

फिरोजपुर ।   पंजाब के फिरोजपुर से जम्मू तवी के लिए जाने वाली फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया। फिरोजपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना हुई ट्रेन में बम की अफवाह फैलने के कारण कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पहुंचीं। सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और उनके सामान व ट्रेन को पूरी तरह चेक किया गया। दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ को किसी व्यक्ति का फोन आया था कि ट्रेन में बम है, जिसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना देकर ट्रेन को कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन पूरी तरह चेक होने के बाद उसे जम्मू तवी के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है।

फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है… पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है… पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर है। वहीं इस अफवाह के कारण बठिंडा से चलने वाली जम्मू तवी अहमदाबाद एक्सप्रेस को फरीदकोट स्टेशन पर रोका गया है। उसे फिरोजपुर से होकर जम्मू तवी जाना है।