Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर नष्टी भवानी मंदिर में घुसे चोर, दानपेटी से ले गए रुपये

बिलासपुर नष्टी भवानी मंदिर में घुसे चोर, दानपेटी से ले गए रुपये

0

बिलासपुर । शंकर नगर रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्थित नष्टी भवानी मंदिर की दानपेटी से चोरों ने नकदी पार कर दिए। पुजारी से मिली जानकारी के बाद निजी संस्थान के कर्मचारी ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शंकर नगर रेलवे अंडरब्रिज के पास रहने वाले धीरेंद्र सिन्हा ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह नष्टी भवानी मंदिर के पुजारी पंडित मनोज मिश्रा पूजा करने के लिए आए। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह के पास रखा दानपेटी टूटी हुई थी। पुजारी ने इसकी सूचना धीरेंद्र को मोबाइल पर दी। साथ ही आसपास के लोगों को इस संबंध में बताया। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ वे थाने पहुंचे। पुजारी ने बताया कि चोर मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।