Home छत्तीसगढ़ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार- कमला हैरिस ने हिजबुल्लाह पर इजराइली...

अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार- कमला हैरिस ने हिजबुल्लाह पर इजराइली हमलों को बताया सही…

0

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कमला हैरिस ने लेबनान पर इजरायल के हमलों का समर्थन किया है और कहा है कि हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी समूह के खिलाफ और खुद के बचाव में किए गए हमले पूरी तरह जायज हैं।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टिप्पणी इज़राइल और हिजबुल्लाह के साथ चल रहे संघर्ष पर अमेरिका की स्थिति को स्पष्ट करती है। 

कमला हैरिस ने कहा, “इजरायल को एक आतंकवादी संगठन के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है। हिजबुल्लाह एक आतंकवादी समूह है।”

उन्होंने यह टिप्पणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमले के बाद की है। इस हमले में इजरायल ने गोलन हाइट्स में हाल ही में हुए रॉकेट हमले के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हिजबुल्लाह कमांडर को निशाना बनाया। कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर हुए इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी।
 
हमले में हिजबुल्लाह कमांडर के मौत की पुष्टि नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने लेबनान के बेरूत के दक्षिणी शहरों में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के गढ़ में कई हमले किए हैं। इसमें कथित तौर पर दो बच्चों सहित कम से कम तीन लोग मारे गए। एक वरिष्ठ लेबनानी सुरक्षा स्रोत ने हमले की पुष्टि की।

हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमले में कमांडर फुआद शुकर का क्या हुआ। शुकर, जिसे हज मोहसिन के नाम से भी जाना जाता है, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का वरिष्ठ सलाहकार है और माना जाता है कि समूह की सटीक मिसाइल योजनाओं को बनाने के लिए वही जिम्मेदार है।

वह 1983 में बेरूत में अमेरिकी मरीन बैरक पर बमबारी में शामिल होने के लिए अमेरिका में भी वांटेड है।

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले से किया है इनकार
हमले के बारे में बताते हुए इज़राइल सुरक्षा बलों (IDF) ने X पर कहा, “IDF ने मजदल शम्स में बच्चों और कई अन्य इज़राइली नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में हमला किया।”

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हवाई हमले में हिजबुल्लाह की शूरा परिषद के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और आगे इज़राइली बदले की आशंकाओं के बीच बेरूत में भी तनाव बना हुआ है।

इज़राइल और अमेरिका ने गोलान हाइट्स में हमले के लिए हिज़्बुल्लाह को दोषी ठहराया है लेकिन हिज़्बुल्लाह ने इससे इंकार किया है।

The post अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार- कमला हैरिस ने हिजबुल्लाह पर इजराइली हमलों को बताया सही… appeared first on .