Home छत्तीसगढ़ श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन, जाने...

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन, जाने कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे शामिल?

0

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल से कोलंबो में होने वाला है. पहला वनडे मैच कल दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे. वनडे सीरीज के लिए कुछ और बड़े खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन आसान नहीं होगा. आइए एक नजर डालते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे.    

ओपनिंग कॉम्बिनेशन 

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं. रोहित शर्मा को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम का मैदान बहुत रास आएगा. रोहित शर्मा इस मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर शतक जड़ सकते हैं. वहीं, शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने बल्ले से तबाही मचा सकते हैं.

नंबर 3   

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली जब एक बार सेट हो जाते हैं तो वह किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं. विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार कोई वनडे मैच खेलने उतरेंगे. विराट कोहली अभी तक 292 वनडे मैचों की 280 पारियों में 58.68 की बेहतरीन औसत से 13848 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है.   

नंबर 4 

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के बहुत माहिर बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 59 वनडे मैचों की 54 पारियों में 49.65 की औसत से 2383 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 5 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 128 रन है.  

नंबर 5 और विकेटकीपर 

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. केएल राहुल विकेटकीपर का भी रोल निभा सकते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा मजबूरन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल बहुत अच्छे से निभाया था. केएल राहुल अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं. श्रीलंका को सबसे ज्यादा खतरा केएल राहुल से होगा. केएल राहुल को रोकना और उनके खिलाफ फील्ड सेट करना श्रीलंकाई टीम के लिए बहुत मुश्किल होगा. 

नंबर 6 

टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. शिवम दुबे के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. शिवम दुबे स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. शिवम दुबे मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. ऐसे में रियान पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
 
स्पिन गेंदबाज

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंद और बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. वहीं, कुलदीप यादव के पास एक से बढ़कर एक स्पिन के घातक वैरिएशंस हैं. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. 

ये होंगे तेज गेंदबाज 

मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे. ऐसे में खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. 

पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.