Home छत्तीसगढ़ शिल्पा शिंदे का Asim Riaz की लड़ाई पर रिएक्शन,कहा…..

शिल्पा शिंदे का Asim Riaz की लड़ाई पर रिएक्शन,कहा…..

0

स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' ऑन एयर हो गया है। इस बार इसका जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वह आसिम रियाज है। शो में उनकी अभिषेक कुमार के साथ काफी लड़ाई हुई और साथ ही होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी उनकी बहस हुई। इसके बाद आसिम ने खुद इस शो से बाहर जाने का फैसला कर लिया था।

उनकी लड़ाई पर एक्टर कुशाल टंडन समेत कई लोगों ने रिएक्ट किया। अब 'खतरों के खिलाड़ी 14' की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने भी इस पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में आसिम को लेकर बात की है और साथ ही उनके सपोर्ट में भी आई हैं।

आसिम को किया गया शो में बुली

आसिम और शिल्पा का शो में अच्छा बॉन्ड देखने को मिला। उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि आसिम को शो के दौरान परेशान किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, उनको काफी उकसाया भी गया। ऐसे में फिर उनका रिएक्शन देखने को मिला।

शिल्पा ने आसिम से कही थी ये बात

इसके आगे बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि कुछ भी नहीं हुआ था। आप के सिर से पानी ऊपर चला जाता है। डाउन-टू-अर्थ होना चाहिए। एक बंदा एक तरफ और बाकी एक झुंड है, उसको भड़काया गया, क्योंकि वे उसके स्वभाव को जानते थे।

सब लोग सक्सेस हैंडल नहीं कर पाते। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैंने उसे बार-बार बोला कि वो चुप रहे, बहस न करे। उसका स्वभाव और फिर भी उसे धमकाया और उकसाया गया।

आसिम को नहीं थी रिएक्ट करने की जरुरत

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि इस शो में उन्हें बिग बॉस जैसा बिहेव नहीं करना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह आक्रामक नहीं, बल्कि बातूनी थे। उन्हें ज्यादा बोलने की आदत है ऐसे में उन्हें चुप करवाना पड़ता है। लास्ट में शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं थी।