Home छत्तीसगढ़ रेल मंत्री का कांग्रेस पर हमला……58 सालों में एक ट्रेन सुरक्षा यंत्र...

रेल मंत्री का कांग्रेस पर हमला……58 सालों में एक ट्रेन सुरक्षा यंत्र नहीं लगा सके , आज अफवाह फैलाकर यात्रियों को डरा रहे 

0

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को नौवां दिन है। लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों की सेफ्टी को लेकर बात की। इस पर विपक्ष ने ताजा हादसों पर सवाल पूछकर हंगामा किया।
इस पर रेल मंत्री ने कहा कि जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 सालों में वे 1 किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए। आज वे सवाल उठाने की हिम्मत करते हैं। रेल मंत्री इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, तब वे दुर्घटनाओं की संख्या बताती थीं कि 0.24 से घटकर 0.19 हो गई, ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब यह 0.19 से घटकर 0.3 हो गई है, तब ये विरोधी दल इस तरह का आरोप लगाते हैं। क्या यह देश इसतरह ही चलेगा? वैष्णव ने कहा, कांग्रेस सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल सेना की मदद से झूठी बातें उठाती है। क्या वे उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर भरने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेलवे से यात्रा करते हैं?