Home छत्तीसगढ़ विस्फोटक के साथ सेना का जवान गिरफ्तार 

विस्फोटक के साथ सेना का जवान गिरफ्तार 

0

पटना। बिहार में बेगूसराय पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर लोहिया नगर ब्रिज के पास देर रात मिली है।पकड़ा गया युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर निवासी सिकंदर यादव का बेटा राज किशोर (25) है। उसके पास से 75 डेटोनेटर एक्सप्लोसिव और 90 डेंजर एक्सप्लोसिव विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी सामान लेकर वह कार से जा रहा था। पुलिस को देखते ही कार पर सवार दो युवक भाग निकले। जबकि राजकिशोर को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से विस्फोटक सामान बरामद किया गया। भारी मात्रा में विस्फोटक मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी मनीष ने लोहिया नगर थाना में उससे पूछताछ की है। उसके पास से बरामद मोबाइल की भी जांच चल रही है। पटना से भी अधिकारी पूछताछ और मामले की जांच के लिए बेगूसराय पहुंच गये हैं।