Home छत्तीसगढ़ फिल्म ‘देवरा’ का दूसरा गाना ‘धीरे-धीरे’ आज होगा रिलीज़, मेकर्स ने जारी...

फिल्म ‘देवरा’ का दूसरा गाना ‘धीरे-धीरे’ आज होगा रिलीज़, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर और समय

0

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा: भाग 1' से साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। आज फिल्म के मेकर्स 'देवरा' का दूसरा सिंगल रिलीज करने जा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए निर्माताओं ने गाने का एक पोस्टर साझा किया है। इसमें जान्हवी और जूनियर एनटीआर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

जानें कितने बजे रिलीज होगा गाना

'देवरा: भाग 1' के दूसरे गाने का नाम हिंदी में 'धीरे-धीरे' है। अपने आधिकारिक देवरा एक्स हैंडल पर निर्माताओं ने गाने का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, 'एक सर्वसम्मत चार्टबस्टर आने वाला है।' ये गाना आज शाम पांच बजकर चार मिनट पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने हैशटैग देते हुए सभी भाषाओं में गाने का नाम लिखा है। इस नए पोस्टर में जान्हवी और जूनियर एनटीआर दोनों खूबसूरत प्रकृति के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों रोमांटिक पोज देते हुए प्यार में खोए हुए लग रहे हैं।  

फैंस को पसंद आ रहा नया पोस्टर

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर को स्क्रीन साझा करते हुए देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं। दूसरे गाने का नया पोस्टर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस ने कमेंट कर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक शानदार मेलोडी सॉन्ग जो आपके दिलों को छू जाएगा।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'सिजलिंग जोड़ी का धामाका।' 'देवरा' का दूसरा गाना लोकप्रिय प्लेबैक गायिका शिल्पा राव द्वारा तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में गाया गया है। 
 
इस दिन रिलीज होगी 'देवरा: भाग 1' 

देवरा की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गानों की शूटिंग बाकी है, जो जल्द पूरी होने वाली है। एक्शन थ्रिलर फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। कोरटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण जैसे कलाकार हैं।