Home छत्तीसगढ़ वायनाड लैंडस्लाइड, मौत का आंकड़ा 402 पहुंचा

वायनाड लैंडस्लाइड, मौत का आंकड़ा 402 पहुंचा

0

वायनाड । केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 402 हो गई हैं। इनमें से 181 लोगों के शरीर के सिर्फ टुकड़े ही मिले हैं। 180 लोग अब भी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन का मंगलवार को 8वां दिन था।
रेस्क्यू टीम सोचीपारा के सनराइज वैली इलाके में तलाशी कर रही है। यह एक ऐसा दुर्गम क्षेत्र है, जहां अब तक रेस्क्यू का काम नहीं हुआ था। वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एक टीम यहां पहुंची है। वहीं प्रभावित इलाकों को 6 जोन में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर सोमवार देर रात पुथुमाला में लैंडस्लाइड में मारे गए 29 अज्ञात लोगों और 154 बॉडी पाट्र्स का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया।