Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, राजेश...

कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, राजेश ठाकुर ने कहा……

0

चुनावी राज्य झारखंड में राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय हो गई हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी दलों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है. रविवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. अब इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. 

झारखंड में विपक्षी महागठबंधन में घटक दलों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पर अन्य दलों के साथ कांग्रेस का सामंजस्य कैसा रहेगा? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोगों से सवाल पूछना चाहिए कि वो किसको-किसको सीट देंगे? हम, लोजपा और जेडीयू और भी यूपी की कई पार्टियां शामिल हैं, जो राज्य में नहीं आई हैं, तो वे झारखंड में किस-किस को सीट देंगे.

राजेश ठाकुर ने कहा, जहां तक हमारी बात है, हमने हेमंत सोरेन को नेता माना है, गठबंधन में इसको लेकर कोई समस्या नहीं आने वाली है. हमारे लोग सारी चीजों पर विचार करके सरकार में बने हुए हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुए मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गए थे. इस दौरान राजनीतिक चर्चा हुई. महिलाओं को लेकर की ज्यादा चर्चा हुई.

बता दें कि झारखंड में चुनावी हवा बह रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर चल रहा है. प्रदेश में मौजूद राष्ट्रीय पार्टियों के प्रभारियों का लगातार दौरा हो रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी गुलाम अहमद मीर और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिन्हा ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.