Home छत्तीसगढ़ फिल्म ‘देवरा’ का गाना ‘चुट्टामल्ले’ यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, 80...

फिल्म ‘देवरा’ का गाना ‘चुट्टामल्ले’ यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, 80 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार

0

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना रहे इसलिए मेकर्स फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी या फिर फिल्म का गाना रिलीज करते रहते हैं। हाल ही में 'देवरा' का गाना 'चुट्टामल्ले' रिलीज हुआ था, जो अब यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे अभीतक 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अभिनीत 'देवरा पार्ट 1' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में, निर्माताओं ने 'देवरा' का एक गाना चुट्टामल्ले सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसे दर्शकों और मशहूर हस्तियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। बता दें इस गाने को कुछ ही मिनटों में करोड़ों व्यज मिल गए थे और देखते ही देखते अब इस गाने को 80 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।

'देवरा' के गाने 'चुट्टामल्ले' में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की सिजलिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यही वजह है कि अब यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में जूनियर एनटीआर और जान्हवी रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना इंटरनेट पर आग लगा रहा है और यूट्यूब पर 24 घंटों में लगभग 33 मिलियन बार देखा जा चुका है। देखते ही देखते अब यह गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। चार भाषाओं में जारी किए गए इस गाने को अब तक 80 मिलियन यानी 8 करोड़ बार देखा जा चुका है और अभी भी यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

बता दें अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित और रामजोगय्या शास्त्री द्वारा लिखित, शिल्पा राव ने दूसरे गीत, चुट्टामल्ले के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म के पहले सिंगल, फियर सॉन्ग को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था, जिससे लोगों में काफी उम्मीदें जगी थीं। इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा था।

कोरटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित 'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और सैफ अली खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सुधाकर मिकिलिनेनी और कोसाराजू हरिकृष्णा द्वारा युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा' में जान्हवी कपूर की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'देवरा' जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है। इस फिल्म में वे पिता और पुत्र की जोड़ी की भूमिका निभाएंगे। इस साल जनवरी में जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें वे समुद्र के बीच में एक नाव पर खड़े नजर आए थे। बता दें 'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।