Home छत्तीसगढ़ असलाना रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी...

असलाना रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल मार्ग का आवागमन बंद

0

दमोह ।   दमोह-सागर रेलवे ट्रेक पर पथरिया के असलान स्टेशन के पास बुधवार शाम पांच बजे कोयले से भरी मालगाड़ी की पांच बोगियां पलट गईं। इससे बीना से लेकर कटनी तक रेल मार्ग बंद हो गया। यह मालगाड़ी कटनी से सागर तरफ जा रही थी। फिलहाल हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारी यह है कि जमीन धंसने के कारण रेलवे ट्रेक प्रभावित हुआ और मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। रेलवे टीआई जेएस मीणा ने बताया कि एक मालगाड़ी कोयला लेकर कटनी से सागर की ओर जा रही थी। असलान स्टेशन के पास पहुंचते ही गार्ड के आगे के करीब पांच डिब्बे रेलवे ट्रेक पर पलट गए, जिससे ट्रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बीना से लेकर सागर-दमोह-कटनी का रेल मार्ग बंद हो गया। जबलपुर से आ रही  निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वापस बांदकपुर से कटनी भेज दिया है। रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। ट्रेक में सुधार कार्य चल रहा है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे आवागमन बंद होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाली सभी ट्रेनें अब यहां से निकल नहीं पाएंगी। जिन प्रमुख ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है उसमें जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, भोपाल दमोह राज्यरानी, बीना दमोह, विंधयांचल, रिवांचल समेत अन्य कई यात्री ट्रेन प्रभावित हुई है। जिन्हें कटनी,सागर और बीना स्टेशन पर रोक दिया जाएगा।