Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसा : रसूलपुर फ्लाईओवर पर कार और ट्रक की हुई भीषण...

सड़क हादसा : रसूलपुर फ्लाईओवर पर कार और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, दो की मौत

0

स्वतंत्रता दिवस की सुबह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर फ्लाईओवर पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाते समय हादसा

बता दें ये हादसा तब हुआ जब कार दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। तभी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में पांच लोग सवार थे। घटना के बाद तीन को सीएचसी सिखेड़ा और दो को देवनदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने अब इस मामले में जांच की शुरू

सीएचसी सिखेड़ा में उपचार के दौरान के दो की मौत हो गई। दो मृत व्यक्तियों के नाम और उनके पते की जानकारी की जुटाई जा रही है। पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।