Home छत्तीसगढ़ भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन: संजू सोनी

भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन: संजू सोनी

0

मनेन्द्रगढ़
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के बीच के बंधन को मनाने के सबसे प्यारे तरीकों में से एक है। इस अवसर को मनाने और छात्रों के बीच रचनात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आदर्श पैरामेडिकल संस्था ने 17 अगस्त 2024 को राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। संस्था के संचालक और शिक्षकों ने मिलकर छात्रों के साथ समन्वय किया और छात्रों को राखी बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें की आमाखेरवा रोड स्थित आदर्श पैरामेडिकल संस्था के परिसर में छात्रों ने इस गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक निर्धारित की गई थी। छात्र छात्राओं ने शिक्षक द्वारा उन्हें प्रदान की गई शिल्प सामग्री का उपयोग करके सुंदर और रचनात्मक राखी बनाने का प्रदर्शन किया।

छात्रों ने सुंदर राखियाँ बनाने के लिए सजावटी धागे, सितारे, दर्पण, मोती, माचिस, चमकीले कागज और फूलों का इस्तेमाल किया। प्रतियोगिता का शुभांरभ संस्था के संचालक रमेश सोनी ने किया। इसमें प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मनमोहक राखियां बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था की सह संचालक संजू सोनी ने छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया और कहा की ये भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है।