Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में घर के बाहर खेल रहा था बच्चा, शाम को नाले...

दिल्ली में घर के बाहर खेल रहा था बच्चा, शाम को नाले में मिला शव

0

नई दिल्ली । उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक लड़के का शव उसके घर के बाहर नाले से बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस रविवार दोपहर को अपने घर के पास खेल रहा था, तभी वह लापता हो गया।  पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) जितेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार को गुमशुदगी की शिकायत मिलने के तुरंत बाद तलाशी अभियान चलाया गया। जितेंद्र मीणा ने बताया कि तलाश के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि प्रिंस एक नाले के पास खेलता हुआ देखा गया है, जो ढका नहीं था। मीणा ने बताया कि उसी शाम नाले से शव बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। मृतक बच्चे प्रिंस के परिजनों का आरोप है कि नाला खुला होने की वजह से उनका बेटा उसमें गिर गया। अक्सर उनका बेटा उस नाले के पास शौच के लिए जाता था। क्योंकि, उनके इलाके में उचित शौचालय नहीं है। प्रिंस के माता-पिता मजदूरी करते हैं और वजीरपुर के ए ब्लॉक के जेजे क्लस्टर में रहते हैं। मृतक प्रिंस दूसरी कक्षा में पढ़ता था। उसके परिजनों ने मौत के लिए नगर निगम अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जब प्रिंस के माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद किसी व्यक्ति ने प्रिंस को आखिर बार नाले के पास खेलते हुए देखें जाने की खबर दी। नाला 5 फीट गहरा होने की वजह से पुलिस ने गोताखोरों को प्रिंस की तलाश के लिए नाले में उतारा। गोताखोरों ने कुछ समय बाद ही प्रिंस के शव को खोज निकाला।  अधिकारियों के अनुसार पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि प्रिंस को किसी ने नाले में धक्का दिया या फिर वो दुर्घटनावश नाले में गिर गया।