Home छत्तीसगढ़ विधायक वीर सिंह भूरिया ने बाईपास रोड के लिए मध्य प्रदेश शासन...

विधायक वीर सिंह भूरिया ने बाईपास रोड के लिए मध्य प्रदेश शासन से की मांग

0

मेघनगर ।  थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने मध्य प्रदेश शासन के प्रबंध संचालक सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि मेरी विधानसभा थांदला क्षेत्र के  मेघनगर शहर में नगर परिषद है। और शहर विकसित होकर के विस्तार में फैला हुआ है ऐसे में नगर के बीच मे से भारी वाहनों का आवागमन का रास्ता है जो की आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है और साथ में सड़क दुर्घटनाएं होने का अंदेशा भी रहता है जिस कारण आमजन को और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । नगर में भारी वाहनों के चलते दुर्घटनाएं होना आम बात हो चुकी है एवं विस्फोटक पदार्थ से लगे हुए टैंकर एवं बड़े-बड़े वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है ।

विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि पूर्व में भी नगर के लिऐ बाईपास रोड को चिन्हित किया गया था परंतु  वन विभाग की आपत्ति के कारण बाईपास निर्माण का कार्य रुका पड़ा है इस कार्रवाई को तेज गति दिशा दिया जाना अति आवश्यक के और जनहित के कार्य की स्वीकृति  दिया जाना अति आवश्यक है जिससे की सुरक्षा की दृष्टि से मेघनगर बाईपास रोड निर्माण हो पाएगा जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो पाएगा एवं आमजन को भी काफी सहूलियत महसूस होगी । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।