Home छत्तीसगढ़ डिजिटल पैन कार्ड अब सिर्फ दो घंटे में, जानिए आसान प्रोसेस और...

डिजिटल पैन कार्ड अब सिर्फ दो घंटे में, जानिए आसान प्रोसेस और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

0

पैन कार्ड आधार कार्ड जितना ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त या फिर सरकारी योजना का लाभ लेते समय हमसे पैन कार्ड की कॉपी मांगी जाती है।

पैन कार्ड अप्लाई करने में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पैन कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस को आसान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को डिजिटल पैन कार्ड की सुविधा दी है। जी हां, आप अपने नजदीक के रिटेल स्टोर पर जाकर डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने में केवल दो घंटे का समय लगता है।

डिजिटल पैन कार्ड बनवाने के लिए कई PayNearby और रिटेल स्टोर को PAN सर्विस एजेंसियां (PSA) बनाया गया है। इसके अलावा किराना दुकानों, मोबाइल रिचार्ज आउटलेट, ट्रैवल एजेंसियों आदि स्टोर भी पैन कार्ड एप्लीकेशन को एफिशिएंटली हैंडल करने के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि आप इन स्टोर्स पर भी डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

डिजिटल पैन कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • यूटिलिटी बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट

डिजिटल पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

  • आपको स्टोर पर बताना होगा कि आप न्यू पैन कार्ड या फिर पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन कर रहे हैं।
  • इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
  • अब अपना नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
  • अब eKYC या स्कैन-बेस्ड में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको 107 रुपये और ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज देना होगा।
  • पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
  • eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
  • आप एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिये स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट नहीं होता है तो आप रिफंड के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं।