Home छत्तीसगढ़ इन 5 चीजों से नाराज होते हैं लड्डू गोपाल, जन्माष्टमी पर भूलकर...

इन 5 चीजों से नाराज होते हैं लड्डू गोपाल, जन्माष्टमी पर भूलकर भी न करें, निष्फल होगी पूजा

0

जगत के पालन हार माने जाने वाले भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की जन्माष्टमी के दिन घर-घर में पूजा की जाती है. इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. जिसे प्यार से लड्डू गोपाल भी कहते हैं. वैसे तो सालों भर लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा की जाती है, लेकिन जन्माष्टमी के दिन विशेष लड्डू गोपाल की पूजा आराधना की जाती है. माना जाता है की जन्माष्टमी के दिन ही लड्डू गोपाल का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा आराधना तो करनी चाहिए. लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं जो भूल कर भी जन्माष्टमी के दिन ना करें तो अच्छा है. क्योंकि इससे भगवान श्री कृष्णा ना खुश हो सकते हैं और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

क्या कहते है ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इसी दिन व्रत भी रखा जाएगा. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की विशेष पूजा आराधना और श्रृंगार करनी चाहिए. इसके साथ ही लड्डू गोपाल का प्रिय भोग भी लगाना चाहिए. इससे लड्डू गोपाल बेहद प्रसन्न होते हैं. जातक की मनोकामनाएं अवश्यक पूर्ण करते हैं.

जन्मआष्ट्मी के दिन नहीं करनी चाहिए ये कार्य :
ज्योतिषाचार्य बताते हैं की जन्माष्टमी के दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिनकी मनाही होती है. जैसे बाल, दाढ़ी नाखून इत्यादि ना कटवाए. जन्माष्टमी के दिन जातक को भूलकर भी बाल नाख़ून इत्यादि कटवाना नहीं चाहिए.

काली वस्त्र का उपयोग न करें :
जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी काले वस्त्र का उपयोग जातक को नहीं करना चाहिए. ना ही भगवान श्री कृष्ण को काले वस्त्र का श्रृंगार करें. ऐसा करने से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

तामसिक भोजन का ना करे सेवन :
जन्माष्टमी के दिन तामसिक भोजन का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही चावल का भी सेवन न करें. इससे भगवान श्री कृष्णा रुष्ट हो सकते हैं.

तुलसी पत्ता नहीं तोड़े :
जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना नहीं चाहिए माना जाता है कि तुलसी के पत्ता में माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा करने से पूजा असफल हो जाती है.

गाय बछरे को भूखा ना रखे :
क्योंकि माना जाता है कि लड्डू गोपाल को गाय बछड़ा बेहद प्रिय है. इसलिए जन्माष्टमी के दिन घर का सबसे पहला अन्न गाय बछड़े को ही खिलाएं. घर के पास से किसी भी गाय बछड़े को भगाए नहीं. उन्हें मारे नहीं अगर ऐसा करते हैं, तो आप पाप के भागी बन सकते हैं.