Home छत्तीसगढ़ CG News : पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सलियों ने...

CG News : पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 5-5 लाख का था इनाम, हत्या सहित कई गंभीर वारदातो में रहे शामिल

0

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो माओवादियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला और एक पुरूष माओवादी है। दोनों पर सरकार ने पांच पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सरेंडर माओवादी हत्या, आईईडी लगाने समेट कई घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं माओवादी संगठन में दाम्पत्य जीवन पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर आत्मसमर्पण किया।

जानिए पूरी घटनाक्रम

दोनों माओवादी हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़ आईईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। टिकेश के विरुद्ध 32 एवं प्रमिला के विरुद्ध 14 मामलों में विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज है। छग शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस सदस्य टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी एवं सीता नदी एरिया कमेटी/ एसीएम सदस्य, प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम दोनों पति पत्नी ने 24 अगस्त को एसपी धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय, ASP सुशील कुमार नायक के सामने आत्मसमर्पण किया।

संक्षिप्त विवरण

▪️ ’टिकेश’ उर्फ टिकेश्वर वट्टी पिता पतिराम,उम्र 38 वर्ष,ग्राम एकावारी,थाना -बोराई,जिला-धमतरी

▪️ धारित हथियार- 303 रायफल

▪️ पद- नगरी एरिया कमेटी/ गोबरा एल०ओ०एस० सदस्य

▪️ शासन व्दारा घोषित ईनाम-5 लाख रूपये

▪️यह वर्ष 2009 में सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ।

▪️ वर्ष 2010 में गोबरा एल०ओ०एस० में सदस्य के पद पर कार्य कर रहा था।

टिकेश इन बड़ी घटनाओं में रहा शामिल

▪️उक्त आत्मसमर्पित नक्सली ने जिला धमतरी व सरहदी जिला गरियाबन्द एवं कांकेर के वनांचल क्षेत्रों में हत्या व हत्या का प्रयास जैसे कई बड़ी वरदात को अंजाम दिया है।

▪️ आत्मसमर्पित नक्सली के विरूद्ध जिला धमतरी में कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार सरहदी जिला गरियाबन्द में 12 तथा जिला कांकेर में 02 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️ वर्ष 2013 में यह दो घटना में शामिल रहा जिसमें खल्लारी माता मन्दिर के पीछे जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी और फायरिंग के दौरान सी०आर०पी०एफ० के असिस्टेंट कमाण्डेट को गोली लगने से शहीद हो गये थे।

▪️ दूसरी घटना खल्लारी के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस जवान को गोली लगने से घायल हो गया था।

▪️ जोगीबिरदो के ग्रामीण की हत्या।

▪️ वर्ष 2018 मांदागिरी-तेंदूडोंगरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़।

▪️ वर्ष 2019 में ग्राम कट्टीगांव जिला धमतरी में एस०टी०एफ० टीम के साथ हुई नक्सली मुठभेड़ जिस दौरान एक महिला नक्सली सीमा मण्डावी मारी गई थी, जिसके शव के पास इंसास रायफल मिला था।

मांदागिरी पहाड़ी के मध्य जंगल एस०टी०एफ० टीम के साथ हुई नक्सली मुठभेड़ चार नक्सली मारे गये थे, जिसमें तीन महिला नक्सली व एक पुरूष नक्सली का शव तथा 315 बोर हथियार अन्य विस्फोटक सामग्री को जप्त की गई थी।

▪️ वर्ष 2020 में (01)लिलांज नदी के किनारे सांकरा-मेचका मुख्य मार्ग पर पेड़ काटकर रास्ता अवरूद्ध कर आ०ई०डी० लगाया गया था जिसे सुरक्षा बल के बी०डी०एस० टीम के द्वारा डिफ्यूज किया गया था।

▪️ (02)उजरावन से रिसगांव जाने वाले कच्ची रोड से लगे खेत के पास एक ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताकर हत्या कर दी गई।

▪️(03) ग्राम घोरागांव जंगल में पुलिस पार्टी पर सर्चिंग के दौरान फायरिंग की गई जिस दौरान पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक पुरूष नक्सली रवि मारा गया।

▪️ वर्ष 2021 में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए तीन ग्रामिणों (01) ग्राम घोरागांव निवासी अमरदीप मरकाम (02)ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीण केसर सोरी (03) ग्राम रिसगांव गादुलबाहरा के ग्रामीण प्रहलाद नेताम को पुलिस का मुखबिर बताकर हत्या कर दी गई।

▪️ वर्ष 2023 में ग्राम चमेदा के ग्रामीण नारद मरकाम को रात्रि में घर अन्दर से बाहर बडे़पारा से लाल भठौली उडीसा जाने के मार्ग पर ले जाकर हत्या कर दी गई।

▪️ माह 04/2024 को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रही, जिसमें महिला नक्सली मांगो उर्फ सिंधु को गोली लगी थी जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संक्षिप्त विवरण

▪️ प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम,उम्र 32 वर्ष ग्राम-गोना,नयापारा, जिला गरियाबंद

▪️ धारित हथियार-12 बोर बंदूक

▪️धारित पद-सीता नदी एरिया कमेटी/ ए०सी०एम०सदस्य

▪️ शासन व्दारा घोषित ईनाम 05 लाख रूपये

▪️यह 2009 से संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ।

प्रमिला इन बड़ी घटनाओं में रही शामिल

▪️थाना मेचका के मादागिरी-तेंदुडोगरी जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में गोबरा एलओएस कमांडर जयसिंह मारा गया जिसके कब्जे से एक नग पिस्टल चार नग कारतूस बरामद किया।

▪️ थाना बोराई के ग्राम कारीपानी शिव मंदिर के आगे बोराई सिहावा मुख्य मार्ग में नक्सलियों द्वारा घटना स्थल पर पेड़ काट कर मार्ग अवरूद्ध किया गया था।

▪️थाना खल्लारी ग्राम साल्हेभाठ-चंमेंदा के मध्य जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमें 1 प्रधान आरक्षक शहीद एवं 2 ग्रामीण मारे गये थे।

▪️थाना बोराई ग्राम कट्टीगांव जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड में 01 नक्सली शव एंव 1 नग इंसास रायफल मय 2 मैग्जीन एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई।

▪️थाना मेचका के संदबाहरा-मांदागिरी पहाड़ी के मध्य जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली शव बरामद किया गया व घटना स्थल से 07 नग आर्म्स एम्युनेशन एवं नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

▪️थाना खल्लारी के मुहकोट जाने के रोड आमझर में 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में सीताराम नेताम उम्र 30 वर्ष साकिन आमझर थाना खल्लारी को बलपूर्वक घर से उठाकर ले जाकर डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिये।

प्रमिला के विरुद्ध धमतरी, गरियाबंद,कांकेर जिले में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध हैं।

संगठन छोड़ने का कारण

छ०ग० शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए एवं संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने,भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर उक्त माओवादियों पति-पत्नी टिकेश एवं प्रमिला द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।