Home छत्तीसगढ़ 4 लाख से अधिक के नशीली सामग्री के साथ 5 गिरफ्तार

4 लाख से अधिक के नशीली सामग्री के साथ 5 गिरफ्तार

0

जगदलपुर.
जिले के थाना बोधघाट एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नशीली सामग्रियों की भंडारण तथा बिक्री करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों गोपाल नाग, मदनी, दवेश, संतोष कुंवर, शिमाचल मोल के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशा में उपयोग होने वाली तथा नशे के रूप उपयोग की जाने वाली नशीली वस्तु का बाजार मूल्य 4 लाख 9,875 रुपए आंकी गई है, उक्त नशीली सामग्री जप्त कर कायवार्ही किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार शहर के कुछ दुकानदारों द्वारा नशा में उपयोग होने वाले तथा नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की भंडारण तथा बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही हेतु पुलिस की टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड के पान ठेलों गोपाल नाग पिता पीलू राम, मदनी पति मोह. चिदराधी, दवेश पिता धर्मेंद्, संतोष कुंवर पिता राम कुंवर तथा शिमाचल मोल पिता उदयनाथ मोल के दुकान के साथ शहर के अन्य दुकानदारों के विरुद्ध छापामार कर कार्यवाही करते हुए युवाओं द्वारा गांजा पीने में उपयोग होने वाले अलग-अलग तरह के पेपर रोल, प्रतिबंधित सिगरेट, प्रतिबंधित अन्य नशीली चीजों को दुकानदारों के कब्जे से बरामद किया गया।