Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा में सीमेंट से भरा ट्रक पुल से नीचे गिरा, चालक की...

छत्तीसगढ़-कोरबा में सीमेंट से भरा ट्रक पुल से नीचे गिरा, चालक की मौत

0

कोरबा.

कोरबा के पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा पाली दीपका मुख्य मार्ग पर देर रात सीमेंट से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं, इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे सीमेंट से भरी ट्रक बिलासपुर से दीपका की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा पाली दीपका मुख्य मार्ग पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरा।

हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक मालिक की सूचना दी। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं, पुल पर रेलिंग और सांकेतिक बोर्ड भी नहीं था। जिस वजह सेण चालक को समझ नहीं आया और ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस पुल पर कई बार हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। कुछ दिनों पहले भारी बारिश होने के कारण पुल के ऊपर से पानी जा रहा था। एक युवक पुल को पार कर रहा था, उसे पुल का अंदाजा नहीं हुआ। उसकी बहाने से मौत हो गई थी। वहीं, कुछ दिनों पहले ही इस पुल पर एक ट्रक चालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। लगातार हो रहा है हादसे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुल पर रेलिंग और सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की है।