Home छत्तीसगढ़ हमले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने त्रिशूल के साथ फोटो...

हमले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने त्रिशूल के साथ फोटो किया पोस्ट, लिखा हमारा गौरव

0

नई दिल्ली। अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को एक युवक ने हमले की कोशिश की। इसके बाद मंत्री के तेवर कुछ बदलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान वह अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर एक फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो में वह त्रिशूल के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 97 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि उन पर हमला तब हुआ जब वह जनता दरबार में लोगों की बात सुन रहे थे। घटना बेगूसराय के बलिया प्रखंड की है। सुरक्षकर्मियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में की गई है। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मंत्री इस हमले के बाद तल्ख नजर आ रहे हैं। 
हालांकि फोटो में उनके हाथ में त्रिशूल जरूर है लेकिन। उनकी भाव-भंगिमाएं काफी शांत है। हमेशा की तरह उन्होंने अपने माथे पर महाकाल लिखा टोपी पहन रखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।’ कई लोग इस पोस्ट के राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। अपने ऊपर हुए कथित हमले पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि ‘इस चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए, उसके अनुसार योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि बटोगे तो कटोगे। अगर इस आदमी के हाथ में रिवॉल्वर होता तो जिस तरह से इसने हमला किया, उसी तरह से मुझे मार भी देता। इसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया… मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं अपने लक्ष्य से नहीं भटकूंगा, मैं किसी की धमकी से नहीं डरूंगा, मैं अपना अभियान जारी रखूंगा। चाहे कितने भी आतंक फैलाने वाले लोग आ जाएं, मुझ पर इसका कोई असर नहीं होगा… मेरे क्षेत्र में मुसलमानों ने इतना विरोध प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा है कि इनकी इतनी हिम्मत आ गई कि जब मैं जनता दरबार में था, तो सारे एसडीओ,डीएसपी की मौजूदगी के बावजूद इसने इतनी बदतमीजी से पेश आया।