Home छत्तीसगढ़ मौत बनकर गिरा हाईटेशंन लाइन का तार, चार दिन बाद युवक ने...

मौत बनकर गिरा हाईटेशंन लाइन का तार, चार दिन बाद युवक ने तोड़ा दम

0

भोपाल। कोलार थाना इलाके में चाय की गुमठी पर ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गुमठी पर गिरने की जान चली गई। युवक बुरी तरह झुलस गया था, जिसका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार रोड स्थित ग्राम गोल निवासी सुभाष साहू (29) पिता देवीराम साहू की घर से थोड़ी दूरी पर चाय की गुमठी है। 26 जुलाई को तेज आंधी और बरसात के बीच ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन टूटकर उसकी गुमठी पर गिर गई थी। करंट की चपेट में आने से सुभाष साहू गंभीर रूप से झुलस गया था। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था, जहॉ उसका उपचार जारी था।  इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजुक होती गई आखिरकार 01-02 सितंबर की आधी रात उसने दम तोड़ दिया।
रविवार रात उसकी मौत हो गई। उधर छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया की क्षेत्र में स्थित ब्ल्यू मून कॉलोनी में रहने वाले अनीस खान पिता सलीम खान (45) 1 सितंबर की रात करीब 10 बजे बाथरूम में फिसलकर गिरने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गए थे। परिजनो ने उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहॉ उनकी मौत  हो गई। दोनो ही मामलो में अस्पताल से मिली सूचना पर संबधित थाना पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।