Home छत्तीसगढ़ IND vs BAN टेस्ट: ‘पंजाबी पुत्तर’ की नेट्स में कसी कमर, बांग्ला...

IND vs BAN टेस्ट: ‘पंजाबी पुत्तर’ की नेट्स में कसी कमर, बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ तैयारी का ट्रेलर

0

पाकिस्‍तान को क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब बांग्‍लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे भारत दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

इस सीरीज के लिए भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमर कस ली है। उन्‍होंने सीरीज से पहले तैयारी शुरू कर दी है। बुमराह ने अपनी तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बुमराह ने नेट्स पर की गेंदबाजी

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स में गेंदबाज कर रहे हैं।
बुमराह काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्‍यास करते हैं। बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं।
वह आखिरी बार टी20 विश्‍व कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
उन्‍हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए उन्‍हें आराम दिया गया था।
वह दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं। बुमराह को आने वाले समय में लगातार सीरीज खेलनी है।
बांग्‍लादेश के बाद बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टेस्‍ट सीरीज खेलनी है

टेस्‍ट में बुमराह के आंकड़े

जसप्रीत बुमराह ने जनवरी, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 36 टेस्‍ट की 69 पारियों में 20.69 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 159 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 4 बार 5 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लिया है। 9/86 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।