Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-सुकमा में विस्फोटक सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, एक पर है...

छत्तीसगढ़-सुकमा में विस्फोटक सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, एक पर है एक लाख का इनाम

0

सुकमा.

जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एक नक्सली पर पद के अनुरूप एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी, 165, 231 वाहिनी सीआरपीएफ की  भूमिका रही है।

एसपी किरण चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा से सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम कुंदेड़, उरसांगल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम कुन्देड़-जगरगुण्डा के बीच जंगली रास्ते में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर अपना नाम बोगाम देवा पुत्र आयतु जाति मुरिया निवासी पटेलपारा उरसांगल थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और सोड़ी रामा पुत्र स्व. सोड़ी लखमा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी काकड़पारा डोडीतुमनार थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया। पुलिस ने थैलों को चेक करने पर बोगाम देवा के कब्जे से कोर्डेक्स वायर लगभग एक मीटर, एक बम फटाका, एक टिकली फटाका, एक माचिस बरामद की।

वहीं, सोड़ी रामा के कब्जे से एक पॉलिथीन के अंदर मे रखे हरे रंग के पॉलिथीन में बिजली वायर लगभग तीन मीटर, एक जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, दो पेंसिल सेल और दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर प्रतिबंधित संगठन में बोगाम देवा बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम कमाण्डर (इनामी एक लाख रूपये), सोड़ीरामा डोडीतुमनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से रखना बताया।

सुकमा जिले के Police अधीक्षक किरण चौहान ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना जगरगुण्डा से डीआरजी हिरो, इंडिया, जिला बल एवं Central Reserve Police Force बी/231 वाहिनी का बलतथा एफ/165 वाहिनी Central Reserve Police Force की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम कुंदेड़, उरसांगल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे. ग्राम कुन्देड़-जगरगुण्डा के बीच जंगली रास्ते में दो संदिग्ध व्यक्ति Police पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे. जिन्हे Police पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर अपना नाम बोगाम देवा पुत्र आयतु जाति मुरिया निवासी पटेलपारा उरसांगल थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और सोड़ी रामा पुत्र स्व. सोड़ी लखमा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी काकड़पारा डोडीतुमनार थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया.

Police ने थैलों को चेक करने पर बोगाम देवा के कब्जे से कोर्डेक्स वायर लगभग एक मीटर, एक बम फटाका, एक टिकली फटाका, एक माचिस बरामद की. वहीं, सोड़ी रामा के कब्जे से एक पॉलिथीन के अंदर मे रखे हरे रंग के पॉलिथीन में बिजली वायर लगभग तीन मीटर, एक जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, दो पेंसिल सेल और दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ.

उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर प्रतिबंधित संगठन में बोगाम देवा बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम कमाण्डर (इनामी एक लाख रुपये), सोड़ीरामा डोडीतुमनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताया. उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से दोनों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.