Home छत्तीसगढ़ छात्र द्वारा दुष्कर्म के बाद भी प्रताड़ित किये जाने के कारण स्कूली...

छात्र द्वारा दुष्कर्म के बाद भी प्रताड़ित किये जाने के कारण स्कूली छात्रा ने लगाई थी फांसी

0

भोपाल। शहर की निशातपुरा पुलिस ने बीती 14 अगस्त को स्कूली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में मर्ग जॉच के बाद स्कूल में ही पढ़ने वाले उसके साथी छात्र के खिलाफ मामला कायम किया है। जॉच में पता चला कि आरोपी ने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया था। किशोरी के परिवार वालो ने जब उसे दूसरे शहर भेज दिया तब भी आरोपी वहॉ जाकर उसे तंग करने लगा। समाज में परिवार की बदनामी और आरोपी की करतूतो से प्रताड़ित होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक निशातपुरा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा ने
अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने कारणो की छानबीन शुरु की। छात्रा के परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की पड़ताल के दौरान सामने आया कि छात्रा के स्कूल में ही करण नाम का युवक पढ़ता था। एक ही स्कूल में पढ़ने के कारण उनके बीच जल्द ही खासी दोस्ती हो गई थी। दो साल पहले करण छात्रा को घुमाने के बहाने एक होटल ले गया और वहॉ उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद भी आरोपी ने नाबालिग को धमकाते हुए कई बार जर्बदस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी और छात्रा के परिवार वालो को जब इस बात की भनक लगी तब दोनो के परिवार वालो ने उन्हें दूसरे शहरो में भेज दिया। करण के परिजनों ने राजस्थान भेजा था, लेकिन वहॉ जाने के बाद भी उसने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा। करण लगातार उससे संपर्क बनाने की कोशिश करता रहता था। इतना ही नहीं वह छात्रा से मिलने के लिए उस शहर भी भी जा पहुंचा जहॉ छात्रा के परिजनो ने उसे भेजा था। उसकी हरकतो से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। तब परिजनो ने उसे वापस भोपाल बुला लिया। रिश्तेदारो, परिचितो और समाज में परिवार की बदनामी के साथ ही करण के लगातार तंग करने से प्रताड़ित होकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच के आधार पर पुलिस ने करण के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो व आत्महत्या के मजबूर करने का मामला कायम करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।