Home छत्तीसगढ़ हॉस्टल में आग, 17 बहॉस्टल में आग, 17 बच्चों की मौतच्चों की...

हॉस्टल में आग, 17 बहॉस्टल में आग, 17 बच्चों की मौतच्चों की मौत

0

न्येरी काउंटी।  केन्या के एक प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल में भीषण आग लग गई, जिसमें 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए। ये हादसा केन्या के न्येरी काउंटी में के स्कूल के छात्रावास में हुआ। इस स्कूल का नाम हिलसाइड एंडराशा प्राइमरी स्कूल है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी मरने वालों का आंकडा़ बढ़ सकता है। इस मामले की जांच करने वाले पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने कहा कि आग कैसे लगी इस बात की जांच जारी है। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।