Home छत्तीसगढ़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने 12 मकानों पर...

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने 12 मकानों पर चला बुलडोजर…

0

जांजगीर-चांपा। जिले के कोसला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने 12 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। सरपंच ने कलेक्टर आकाश छिकारा से शिकायत की थी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस टीम और राजस्व अधिकार तहसीलदार की उपस्थिति में ये कार्रवाई की गई। पामगढ़ तहसीलदार बजरंग लाल साहू ने मिली जानकारी अनुसार, ग्राम कोसला के सरपंच के द्वारा गांव के शासकीय भूमि पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से छोटे-छोटे मकान बनाकर रह रहे थे। इसकी शिकायत आकाश छिकारा से की गई थी। इसे लेकर शासकीय भूमि में अतिक्रमण का मामला दर्ज किया गया। नोटिस के बाद भी किसी ने मकान खाली नहीं किया। कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रूप से बने 12 छोटे-छोटे मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।