Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियां मौके पर

दिल्ली में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियां मौके पर

0

दिल्ली।  दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को पश्चिमी दिल्ली के बकावाला क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से, अधिकारी ने पुष्टि की कि घटना से संबंधित किसी भी घायल होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना सुबह 6:55 बजे मिली, जिसके बाद कम से कम 26 दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, जहाँ आग बुझाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।