Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, पेड़ के...

छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, पेड़ के नीचे खड़े होने से चपेट में आए

0

बलौदाबाजार.

छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी खेत में काम कर रहे थे।

इस दौरान बारिश होने लगी, जिसके कारण तालाब किनारे पेड़ के नीचे सभी खड़े हो गए थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।
मृतकों के नाम —
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल
घायलों के नाम —
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू