Home छत्तीसगढ़ अंकिता लोखंडे की नई वीडियो वायरल, ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ का नया टैग

अंकिता लोखंडे की नई वीडियो वायरल, ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ का नया टैग

0

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ट्रोलर्स का नाता काफी पुराना है। अंकिता लोखंडे कुछ भी करती हैं, ट्रोल्स उनकी टांग खिंचाई करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। प्रोफेशनल से ज्यादा अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ के चलते ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता लोखंडे काफी हैरान-परेशान सी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अंकिता को ओवरएक्टिंग करने के लिए खूब सुनाया है। बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो गणपति दर्शन के बाद का ही है।

अंकिता लोखंडे ने कई सेलेब्स के घर गणपति दर्शन करने पहुंची थीं। वहीं एक्ट्रेस और पति विक्की जैन ने अपने घर पर भी बप्पा का स्वागत किया है। बीते रविवार को ही अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की थीं। एक तस्वीर में अंकिता-विक्की के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नजर आए तो वहीं दूसरी तस्वीर में अंकिता के साथ उनके क्लोज फ्रेंड संदीप दिखे। गणपति दर्शन के बाद वाला अंकिता लोखंडे का वीडियो फिलहाल तो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में अंकिता अपने ड्राइवर को तेज आवाज लगा रही हैं। वहीं पैपराजी उन्हें बता रहे हैं कि आखिर उनकी गाड़ी किस तरफ है। अंकिता के इस वीडियो को देखकर एक शख्स ने लिखा है, 'इसकी ओवरएक्टिंग कभी खत्म नहीं होती है।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'अंकिता मैडम आप ओवरएक्टिंग की दुकान हैं।'

जहां एक ओर ट्रोलर्स अंकिता लोखंडे की टांग खिंचाई करने में लगे हुए हैं। वहीं फैंस अंकिता लोखंडे से डिमांड करने में लगे हुए हैं। दरअसल संजय लीला भंसाली के साथ अंकिता लोखंडे की तस्वीर देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस का कहना है कि अंकिता को जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहिए। बता दें कि कई साल पहले संजय लीला भंसाली ने अंकिता को कई ऑफर्स दिए थे, हालांकि उस वक्त उन्होंने सारे ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए थे।