Home छत्तीसगढ़ Central Pollution Control Board की नई रोक: नदियों में मूर्ति विसर्जन पर...

Central Pollution Control Board की नई रोक: नदियों में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध, सात स्थानों को चिन्हित किया

0

नोएडा 11 दिन के गणेश उत्सव और 9 दिन के नवरात्रि पर मूर्तियों के विसर्जन को लेकर नोएडा में 7 स्थानों को निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि Central Pollution Control Board द्वारा मूर्ति विसर्जन को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, मूर्तियों का विसर्जन नदियों में नहीं किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन केवल आर्टिफिशियल रूप से तैयार किए गए अस्थायी कुंड यानी तालाब में होगा।

Central Pollution Control Board द्वारा गणेश उत्सव और दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए तय स्थान इस प्रकार है –
1. SECTOR-25A स्थित मोदी म़ल के पास बना तालाब
2. SECTOR-62 के C- 57 के पास बना तालाब
3. SECTOR-46 के A ब्लॉक के पास
4. SECTOR-1116 के मास्टर ग्रीन बेल्ट
5. SECTOR-120 के मास्टर ग्रीन बेल्ट के पास
6. SECTOR-110 सामुदायिक केंद्र के सामने
7. SECTOR-105 पेट्रोल पंप के सामने बना हुआ तालाब

इनमें से कुछ स्थानों पर पहले से ही आर्टिफिशियल तालाब बने हुए हैं। लेकिन उनमें अभी पानी भरा जाना बाकी है। जानकारी के अनुसार MODI MALL और SECTOR-46 के पास तालाब बनाया जा रहा है और SECTOR-62 में सफाई का कार्य किया जा रहा है। U.P. Pollution Control Board, Noida के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उत्सव शर्मा ने जानकारी दी कि सितंबर और अक्टूबर में दोनों त्योहारों में मूर्ति विसर्जन किया जाता है। इसे देखते हुए एनजीटी व कोर्ट के आदेश पर Central Pollution Control Board द्वारा नदियों और अन्य जल स्रोतों में मूर्तियों के विसर्जन को रोका गया है। इसके लिए आर्टिफिशियल तालाब यानी कृत्रिम कुंड में जल भरा जा रहा है।