Home छत्तीसगढ़ दुख की घड़ी में अरहान का सहारा, मां मलाइका अरोड़ा और नानी...

दुख की घड़ी में अरहान का सहारा, मां मलाइका अरोड़ा और नानी के साथ

0

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन का मामला इस वक्त सिनेमा जगत में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। बुधवार को अनिल ने अपने फ्लैट की छत से कूदकर जान दे दी। इस घटना से अरोड़ा परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। पिता के अचानक से सुसाइड करने की वजह से मलाइका का दिल टूट गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपनी नानी और मां का दुख बांटते हुए नजर आ रहे हैं। 

मां और नानी का सहारा बने अरहान
बुधवार से मलाइका अरोड़ा के माता-पिता के घर पर सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है। जैसी ही एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान को इस मामले की सूचना मिली तो वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसका बाद उनके बेटे अरहान और पूरा खान परिवार मलाइका का दुख बांटने चला आया। 

आज होगा अंतिम संस्कार 
11सितंबर  को सुबह 9 बजे मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपनी सोसाइटी की छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवा दी। फिलहाल उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उम्मीद है कि 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। हिंदी सिनेमा जगत के तमाम सितारे अनिल अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच गए हैं।