Home छत्तीसगढ़ मुंबई के मुलुंड में अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर लगी आग, एक...

मुंबई के मुलुंड में अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर लगी आग, एक महिला की मौत

0

मुंबई के मुलुंड इलाके में स्तिथ ओपल अपार्टमेंट के 9 मंजिले पर आग लग गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच कर आग को काबू करने में जुट गए. आग कैसे लगी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना दोपहर 12.24 बजे हुई. फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि मुलुंड में एलबीएस रोड पर भांडुप सोनापुर सिग्नल स्थित ओपल अपार्टमेंट में ये आग लगने का हादसा हुआ. 

बुजुर्ग महिला की मौत
उन्होंने आगे बताया कि 16 मंजिला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर आग लगी, जिसमें एक एस.एम. आनंदी (68) नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद उन्हें पास के ही एम.टी. अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
वहीं फिलहाल आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फायर ब्रिगेड का ऑपरेशन जारी है. इसके अलावा घटनास्थल पर मुंबई फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. साथ ही हादसे की जांच की जा रही है.

वहीं इस आग लगने के हादसे में गनीमत ये रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और इस पर समय रहते ही काबू पा लिया गया और ज्यादा जनहानी नहीं हुई. हालांकि बुजुर्ग महिला को इस हादसे में बचाया नहीं जा सका.