Home छत्तीसगढ़ हटाए गए मुंगेली एसपी जायसवाल, भोजराम पटेल होंगे नये एसपी

हटाए गए मुंगेली एसपी जायसवाल, भोजराम पटेल होंगे नये एसपी

0

रायपुर

मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह भोजराम पटेल मुंगेली के नये एसपी होंगे। जायसवाल को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। वहीं भोजराम पटेल को बीजापुर बटालियन से मुंगेली एसपी बनाकर भेजा गया है।