Home छत्तीसगढ़ किआ कार्निवल की बुकिंग शुरु……3 अक्टूबर को होगी लांच

किआ कार्निवल की बुकिंग शुरु……3 अक्टूबर को होगी लांच

0

मुंबई। किआ इंडिया 3 अक्टूबर को अपनी नई कार्निवल लांच करने जा रही है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। कंपनी की वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए भी इस बुक करवाया जा सकता है। इच्छुक ग्राहक 2 लाख रुपए देकर किआ कार्निवल को बुक कर सकते हैं। अपकमिंग एमपीवी में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 200 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। कंपनी इसके साथ 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी दे सकती है। 2024 किआ कार्निवल में 12.3 इंच की टचस्क्रीन स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।