Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-सुकमा हत्याकांड की जांच करेगी कांग्रेस, पीसीसी चीफ ने बनाई 6-6 सदस्यीय...

छत्तीसगढ़-सुकमा हत्याकांड की जांच करेगी कांग्रेस, पीसीसी चीफ ने बनाई 6-6 सदस्यीय टीम

0

कवर्धा.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा और सुकमा जिले में हत्या-आगजनी मामले में कांग्रेस पार्टी ने जांच टीम की गठन की है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर दोनों मामलों के लिए छह-छह सदस्यीय टीम की गठन की गई है। अब इस पूरे मामले में दोनों जांच कमेटी घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे। साथ ही आसपास के लोगों से बात भी करेंगे। एक हफ्ते के भीतर पूरी जांच कर एक रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजा जाएगा।

कवर्धा मामले में भी छह सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें डोंगरगढ़ विधायक दलेश्वर साहू को संयोजक बनाया गया है। वहीं विधायक भोलाराम साहू, इंद्र शाह मांडवी, यशोदा वर्मा, संदीप साहू और कवर्धा जिला अध्यक्ष होरी राम साहू सदस्य बनाए गए हैं। दूसरी ओर सुकमा जिले में हुई घटना को लेकर पार्टी ने जांच के लिए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल संयोजक बनाया है। वहीं विधायक कवासी लखमा, विक्रम मांडवी, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पीसीसी सचिव दुर्गेश राय और सुकमा जिला अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल सदस्य बनाए गए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला
सुकमा जिले में बीते दिनों जादू-टोने के शक में पूरे परिवार के सदस्यों को मौत के घात उतर दिया गया। मामला कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव का है। परिवार के पांच लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा गया। दूसरी ओर कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी। युवक गांव का ही रहने वाला था। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक एक परिवार के चार लोगों को बंधक बनाया और फिर उनके घर में आग लगा दी।