Home छत्तीसगढ़ कवर्धा हत्याकांड: प्रशांत साहू मौत मामले की होगी न्यायिक जांच, युवक की...

कवर्धा हत्याकांड: प्रशांत साहू मौत मामले की होगी न्यायिक जांच, युवक की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

0

कवर्धा जिले की लोहारीडीह हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद इस घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी के प्रबोध मिश्रा इस मामले की जांच करेंगेपूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने 40 महिलाओं समेत कई पुरुषों को हिरासत में लिया था। जिसमें प्रशांत साहू भी शामिल था। पुलिस प्रशांत से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। प्रशांत की मौत के बाद एक बार फिर गांव में तनाव बढ़ गया। जिसे देखते हुए इस पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दे की कवर्धा जिले के लोहारीडीह में एक युवक की मौत के बाद भीड़ ने पूर्व सरपंच के घर को आग लगा दी थी। जिसमें सरपंच की जलकर मौत हो गई थी।