Home छत्तीसगढ़ कई घरों में विसर्जन के बाद नहीं घुले पानी में गणेश… मिट्टी...

कई घरों में विसर्जन के बाद नहीं घुले पानी में गणेश… मिट्टी के गणेश बताकर लोगों को ठगा

0

भोपाल । कई लोगों ने मिट्टी के गणेश के घर में विसर्जन के बाद प्रतिमा के पानी में नहीं घुलने की शिकायत की है। ये प्रतिक्रिया कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि हमें मिट्टी के गणेश बताकर कई मूर्तिकारों ने पीओपी की प्रतिमाएं बेच दीं, जो परसों घर में विसर्जित करने पर घंटों तक वैसी की वैसी ही रही।
सोशल मीडिया पर बने कई ग्रुपों पर इस तरह के मैसेज लोगों ने चलाकर अन्य को आगाह किया है कि भोपाल शहर में कई चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की दुकानों पर मिट्टी की प्रतिमाएं लिखा हुआ देखकर हम हमारे आराध्य को लेने पहुंचे थे। मूर्तिकारों ने यह कहकर प्रतिमाएं दी थी कि यह मिट्टी की हैं, लेकिन जब हमने परसों गणेशजी को विसर्जित किया, तो घंटों तक न तो प्रतिमाएं घुली और न ही रंग पर कोई फर्क पड़ा। ऐसे मैसेज देखकर कई लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं कि उनके घर भी यही हाल है कि मूर्तिकारों ने उन्हें भी मिट्टी की प्रतिमा बताकर पीओपी की प्रतिमा दे दी, तो कई लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि मिट्टी की प्रतिमाएं भारी होती हैं और पीओपी की आमतौर पर हल्की होती है, तो कई लोगों ने उसे श्रद्धा और आस्था के साथ खिलवाड़ बता दिया कि चंद रुपयों के लिए इस तरह से करना कतई सही नहीं है। सबसे ज्यादा शिकायतें सत्यसांई चौराहे पर लगी दुकानों को लेकर मिली हैं, तो कई ने बंगाली चौराहे की कुछ दुकानों को लेकर भी इस तरह की शिकायत की है।