Home छत्तीसगढ़ कार्ती की ‘मेयाझगन’ और ‘देवरा’ की बॉक्स ऑफिस होगी टक्कर, ऐक्टर ने...

कार्ती की ‘मेयाझगन’ और ‘देवरा’ की बॉक्स ऑफिस होगी टक्कर, ऐक्टर ने दी खास प्रतिक्रिया

0

कार्ती साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। उनकी एक फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक भी बनाया जा चुका है, जिसे हिंदी में भोला नाम से रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन नजर आए थे। कार्ती इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मेयाझगन को लेकर चर्चा में हैं। कॉलीवुड स्टार की ये पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस दिन ही एक और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की देवरा भी रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों के टकराव को लेकर अब कार्ती ने प्रतिक्रिया दी है। 

फिल्म के प्री रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचे थे अभिनेता 

कार्ती और अरविंद स्वामी के अभिनय वाली इस फिल्म का निर्देशन प्रेम कुमार ने किया है। फिल्म में श्री दिव्या भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को तेलुगु में 28 सितंबर को 'सत्यम सुंदरम' के नाम से रिलीज किया जा रहा है। कार्ती अपने आगामी फिल्म के टीम के साथ हैदराबाद पहुंचे थे, जहां उनकी फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट होना है। इस दौरान अभिनेता ने तेलुगु फिल्म मीडिया से बातचीत की और फिल्म के बारे में कई रोचक बातें भी साझा कीं।

कहानी सुन भावुक हो गए थे कार्ती 

उन्होंने इस दौरान कहा कि फिल्म में उनका और अरविंद स्वामी दोनों का किरदार काफी महत्वपूर्ण है। अभिनेता ने कहा,“अरविंद स्वामी एक गांव में पले-बढ़े हैं, और यह फिल्म उनके जीवन का एक प्रतिबिंब है। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वे काफी भावुक हो गए। फिल्म में हमारा भाईचारा था।" कार्ती ने आगे कहा कि अरविंद स्वामी के बिना सत्यम सुंदरम की कल्पना नहीं की जा सकती थी। अभिनेता ने आगे कहा कि ये फिल्म भी 96 की तरह ही एक रात में ही घटित होती है। कार्ती ने कहा कि इस फिल्म की कहानी सुनने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने आगे कहा कि इसमें परिवार के बीच बिना शर्त वाले प्यार को खूबसूरती से दर्शाया गया है। 
गोविंदा-उर्मिला की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल

टकराव पर कार्ती ने दी प्रतिक्रिया 

कार्ती की 'सत्यम सुंदरम' और जूनियर एनटीआर की 'देवरा' एक साथ ही रिलीज हो रही हैं। इसके टकराव को लेकर कार्ती ने कहा कि इससे बचने के लिए ही फिल्म का तेलुगु संस्करण 28 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "सत्यम सुंदरम का तमिल संस्करण, 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है, लेकिन एनटीआर की देवरा के साथ टकराव को टालने के लिए ही इसका तेलुगु संस्करण 28 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। देवरा एक युद्ध फिल्म की तरह है, हमारी सत्यम सुंदरम,  सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू की तरह है।" गौरतलब है कि 'सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू' एक पारिवारिक फिल्म है।