Home छत्तीसगढ़ फंदे पर झूला पेटंर, कारण अज्ञात

फंदे पर झूला पेटंर, कारण अज्ञात

0

भोपाल। रातीबढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। बताया गया है मृतक को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण वह परिवार से अलग रहता था। जानकारी के मुताबिक इलाके में स्थित बरखेड़ी में रहने वाला दशरथ यादव पेटिंग का काम करता था। उसके भाई लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि दशरथ को शराब पीने की लत थी, जिसके करण उसका परिवार वालो से आये दिन विवाद होता रहता था। रोजाना के झगड़े के कारण उसके परिवार वाले स्टेट डेयरी के पास बने दूसरे मकान में रहने चले गये थे। इस मकान में दशरथ और किरायेदार रहते है। बीती रात करीब 10 बजे किरायेदार ने दशरथ का शव फंदे पर लटका देख परिवार वालो को सूचना दी
थी। खबर मिलने पर पहुंची टीम को कमरे से शराब की बोटल भी मिली है। अनुमान है की नशे की हालत में ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।