Home छत्तीसगढ़ यात्रियों को बड़ी राहत: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू

यात्रियों को बड़ी राहत: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू

0

भागलपुर- किऊल रेलखंड पर तीन दिन बाद बुधवार से तीनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है। अप लाइन में सुबह में पहली ट्रेन हावड़ा-गया एक्सप्रेस गई। जबकि डाउन मार्ग पर रांची गोड्डा एक्सप्रेस गुजरी।

ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सामान्य होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जमालपुर जंक्शन पर सुबह से ही पटना व भागलपुर सहित और दूसरी जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ रही। ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्री पूछताछ काउंटर पर पहुंचते रहे।

ट्रैक गार्डर पर चढ़ गया था बाढ़ का पानी

तीन दिनों से सन्नाटा पसरे टिकट काउंटर पर भी गुलजार रहा। दरअसल, भागलपुर- किऊल रेलखंड के बरियारपुर-रतनपुर के बीच रेल पुल संख्या 195 के ट्रैक गार्डर पर बाढ़ का पानी भर जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

मंगलवार को कम हुआ पानी

मंगलवार की शाम जलस्तर 22 से 23 सेंटीमीटर कम होने के बाद रेलवे की टीम ने सुरक्षा की जांच की और गुड्स ट्रेन चलकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराया। बुधवार से पूर्व ट्रेनों का परिचालन बहस कर दिया गया है इस रेलखंड से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन है दूसरे रूट से नहीं जा रही है।