Home छत्तीसगढ़ भरतपुर में 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगा एडीएम का लिंक कोर्ट

भरतपुर में 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगा एडीएम का लिंक कोर्ट

0

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भरतपुर अनुभाग क्षेत्र अन्तर्गत समस्त राजस्व, अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के प्रकरणों की सुनवाई हेतु अनिल कुमार सिदार अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरतपुर अनुभाग के समस्त प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक भरतपुर राजस्व अनुविभागीय कार्यालय (एसडीएम ऑफिस) में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।